Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : 03 दिसंबर से शुरू होगा सिद्धबली वार्षिक अनुष्ठान

उत्तर नारी डेस्क 

गढ़वार के प्रवेश द्वार कोटद्वार में प्रतिवर्ष की तरह दिसंबर में होने वाले तीन दिवसीय सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान 3 दिसंबर से आयोजित होने जा रहा है। जो 3, 4 और 5 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। इस बार के इस महोत्सव को सफल बनाने हेतु मंदिर समिति ने समितियों का गठन कर सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं। नजीबाबाद रोड स्थित एक होटल में सिद्धबली मंदिर समिति के अध्यक्ष कुंज बिहारी देवरानी की अध्यक्षता में सिद्धबाबा के वार्षिक अनुष्ठान की तैयारियों पर चर्चा की गई। इस दौरान उन्होंने बताया 3 दिसंबर से सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान प्रारंभ होगा और बीते वर्ष की तरह इस बार भी कोरोना गाइडलाइंस का विशेष ध्यान रखा जाएगा। बैठक में मेले के सफल संचालन के लिए सर्वसम्मति से उद्योगपति अनिल कंसल को मेला संयोजक, जीत सिंह पटवाल को मेला समिति का अध्यक्ष, विवेक अग्रवाल को महामंत्री और शिवप्रसाद अग्रवाल को कोषाध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा वित्त समिति, शोभायात्रा समिति, व्यवस्था समिति, यज्ञ समिति, मंच संचालन समिति, प्रचार समिति और प्रशासनिक समन्वय समितियों का गठन कर समितियों के अध्यक्ष चुने गए। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड आपदा में कुल मृतकों की संख्या पहुंची 69, सीएम ने आपदा पीड़ितों से की मुलाकात

बता दें कि सिद्धबली मंदिर समिति के अध्यक्ष कुंज बिहारी देवरानी ने बताया कि सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान के पहले दिन यानी 3 दिसंबर को श्री सिद्धबली बाबा की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। 4 दिसंबर को गढ़वाली भजन संध्या में लोकगायक अमित सागर और लोक गायिका अनुराधा निराला अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। 5 दिसंबर को हिंदी भजन संध्या में संगीतकार और पार्श्व गायक रवींद्र जैन अपनी प्रस्तुतियां देंगे। वहीं, बैठक में सिद्धबली मंदिर के महंत व लैंसडाउन के विधायक दिलीप रावत, सचिव शिवप्रसाद पोखरियाल, हरीश घिल्डियाल, ऋषभ रावत, संदीप चौधरी, रामप्रकाश शर्मा, राजीव गोयल और चंद्रमोहन रावत आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में लोगों की बढ़ने लगी मुश्किलें, पंपों पर खत्म होने लगा पेट्रोल-डीजल 

Comments