उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार तहसील के डाडामंडी क्षेत्र से दुखद खबर सामने आई है। यहां के एक गांव में एक नवविवाहिता की आग में जलने से मौत हो गई। घटना के समय घर पर कोई नहीं था। चीख पुकार सुनकर और घर से धुआं निकलता देख पड़ोसी घर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जिसके बाद पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। संदिग्ध मौत की सूचना मिलते ही राजस्व पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर घटना की जानकारी नायब तहसीलदार और तहसीलदार मजिस्ट्रेट को दी। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कोटद्वार भेज दिया है।
यह भी पढ़ें - पौडी गढ़वाल : 48.37 ग्राम अवैध चरस के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
बता दें कि राजस्व विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय मेघा का विवाह कोटद्वार तहसील के धुलगांव पट्टी लंगूर पल्ला-3 के रोहित से 11 महीने पहले ही हुआ था। ससुरालवालों ने मृतका के मायके वालों को इस दुखद घटना की जानकारी देकर घटनास्थल पर बुलाया। तहसीलदार विकास अवस्थी ने बताया कि मौके पर महिला का जली हुई अवस्था में कपड़े से ढका शव बरामद हुआ। शव का अधिकांश हिस्सा बुरी तरह से जल चुका था। वहीं, छानबीन के दौरान राजस्व पुलिस को एक कमरे में मिट्टी का तेल एक छोटे डिब्बे में मिला। उन्होंने बताया कि मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए कोटद्वार भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि मृतक के मायके पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें - नैनीताल : छात्र की गलती पर शिक्षकों ने बरसाए 40 डंडे