Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड का लाल सुनीत कुमार गुवाहाटी में शहीद, जय हिन्द

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के लिए एक दुखद खबर मिली है। देवभूमी का एक और लाल अपना फर्ज़ निभाते हुए शहीद हो गया। रुड़की के निवासी जवान सुनीत कुमार (38 वर्षीय) गुवाहाटी में शहीद हो गए है। बताया जा रहा है कि सुनीत कुमार अभी कुछ वक्त पहले ही घर छुट्टी आए थे और अब छुट्टियां बीताकर वापस ड्यूटी जॉइन करने गए थे। प्राप्त जानकरी अनुसार सेना के अधिकारियों द्वारा शहीद के परिजनों को उनकी शहादत की सूचना दे दी गई है। जैसे ही यह शहादत की ख़बर उनके परिवार वालों को पता चली तबसे शहीद के घर में मातम पसरा हुआ है। वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। 

मिली जानकारी के अनुसार, बीती 22 सितंबर को आर्मी के जवानों के साथ गाड़ी में गुवाहाटी से दूसरे स्थान पर जा रहे थे। वहीं, इस दौरान अचानक से उनकी गाड़ी पलट गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान 11 अक्टूबर की शाम को उनका निधन हो गया।

यह भी पढ़ें - लम्बे समय बाद बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं से भरी घाटी   

Comments