उत्तर नारी डेस्क
नवरात्र शुरू होते ही सभी घरों में अक्सर व्रतों में कुट्टू का आटा खाया जाता है। पिछली बार भी कुट्टू का आटे खाने से कई लोगों के बीमार होने की खबर सामने आयी थी। इस बार भी ऋषिकेश में रायवाला थाना क्षेत्र से ऐसी ही ख़बर सामने आयी है। जहां हरिपुर कलां में कुट्टू का आटा खाने के बाद अलग-अलग परिवारों के 30 लोगों की हालत बिगड़ गई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार कुट्टू के आटे से बने पकवान खाने के बाद ही परिवार के सभी सदस्यों की हालत बिगड़ गई है। जहां आनन फानन में बीमारों को ऋषिकेश में हरिपुर कलां स्थित निजी अस्पताल और पीएचसी रायवाला में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर अनुसार यह फूड पॉइजनिंग का मामला है फ़िलहाल अभी सभी की हालत स्थिर है। तो वहीं खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम दुकानदारों से कुट्टू के आटे के सप्लायर की जानकारी जुटा रही है।
यह भी पढ़ें - नशे के तस्करों पर पुलिस की एक और तगड़ी मार, 2 तस्कर गिरफ्तार
बताते चलें रुड़की में भी एक गांव में एक ही परिवार के पांच लोग कुट्टू के पकवान खाने से बीमार पड़ गए है। उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रभारी मुख्य सीएमएस चंदन मिश्रा ने बताया कि बासी आटे के सेवन से इन लोगों की तबीयत बिगड़ी है। इससे पहले अप्रैल माह में रुद्रपुर में भी कुट्टू के आटे की पूड़ियां खाने से अलग-अलग स्थानों पर नौ लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : नगर निगम पर लगा एक लाख रूपये प्रति माह का जुर्माना