उत्तर प्रदेश डेस्क
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यों की वित्तीय स्वीकृति देने के साथ ही विभिन्न महाविद्यालय में पदों स्वीकृति दी। जिसके तहत हल्द्वानी में नया स्नातक महाविद्यालय खोले जाने हेतु 25 पदों की स्वीकृति दी। मुख्यमंत्री धामी ने अल्मोड़ा के दन्या स्थित नए स्नातक महाविद्यालय खोले जाने हेतु 16 पदों, हरिद्वार में नवीन स्नातक महाविद्यालय हेतु 27 पदों, पौड़ी के अन्तर्गत खिर्सू में नवीन स्नातक महाविद्यालय हेतु 10 पदों एवं कल्जीखाल में नए महाविद्यालय हेतु 10 पदों की स्वीकृति प्रदान की। मुख्यमंत्री धामी ने पौड़ी स्थित महाविद्यालय मजरा महादेव में 3 पदों, चमोली के देवाल में नए स्नातक महाविद्यालय हेतु 14 पदों एवं ऊधमसिंह नगर के नानकमत्ता में नए महाविद्यालय के संचालन हेतु 23 पदों के सृजन की स्वीकृति प्रदान की है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : यात्री ध्यान दें, आपको देना पड़ सकता है बसों में अधिक किराया
मुख्यमंत्री धामी ने उन्होंने स्वरोजगार योजना के ऋण खाताधारकों की ब्याज प्रतिपूर्ति हेतु 6 करोड़ रुपये, जल जीवन मिशन के तहत पौड़ी स्थित कण्डारस्यूं पेयजल योजना हेतु 2064.57 लाख रूपये और झबरेड़ा में सड़क निर्माण हेतु 116.56 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की। मुख्यमंत्री धामी ने सहासपुर स्थित भाऊवाला में सम्पर्क मार्ग हेतु 211.26 लाख रूपये, सल्ट के अन्तर्गत मोटर मार्ग हेतु 107.95 लाख रूपये, नरेन्द्रनगर में 24 आवासों के निर्माण हेतु 489.89 लाख रूपये, रूद्रप्रयाग में सड़क डामरीकरण हेतु 187.54 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की। मुख्यमंत्री ने कपकोट में विभिन्न निर्माण कार्यों हेतु 132.48 लाख रूपये, अल्काथल- नैनादेवी मोटर मार्ग के डामरीकरण हेतु 258.21 लाख रूपये, देवप्रयाग विधानसभा के 2 निर्माण कार्यों हेतु 152.55 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
यह भी पढ़ें - युवती को भगा ले जाने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार