Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : यात्री ध्यान दें, आपको देना पड़ सकता है बसों में अधिक किराया

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड से बड़ी ख़बर सामने आई हैं। ख़बर यह है कि जो बसें दूसरे राज्यों से उत्तराखण्ड में आयेंगी उन्हें चार से छह गुना मोटर व्हीकल टैक्स देना होगा। मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में धामी मंत्रीमंडल की बैठक में यह अहम फैसल लिया गया है। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने ये फैसला राज्य के राजस्व को बढ़ाने के दृष्टि से ही लिया है। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : चरस तस्करी में यूपी का जिला पंचायत सदस्य गिरफ्तार 

आपको बता दें कि अभी तक उत्तर प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों से उत्तराखण्ड में प्रवेश करने वाली रोडवेज बसों से 100 रुपये प्रति सीट प्रतिमाह के हिसाब से टैक्स लिया जाता था। मगर यही टैक्स यूपी व अन्य राज्यों में उत्तराखण्ड से अधिक दर से वसूला जाता है। यहां तक की उत्तराखण्ड परिवहन निगम से भी अधिक टैक्स वसूला जाता था। वहीं, उत्तराखण्ड आने वाली दूसरे राज्यों की बसों से कम टैक्स लिया जाता था, जिस वजह से राज्य को राजस्व का नुकसान होता था। लंबे समय से उत्तराखण्ड मोटरयान कराधान सुधार नियमावली 2003 में संशोधन की मांग की जा रही थी। बहरहाल प्रदेश सरकार ने अब इन मांगों को मान लिया है। अब दूसरे राज्यों की रोडवेज बसों को उत्तराखण्ड आने पर 400 रुपए प्रति सीट प्रति महीने की दर से टैक्स देना होगा। निजी कमर्शियल वाहनों के लिए पूर्व की व्यवस्था लागू रहेगी।

यह भी पढ़ें - देहरादून में दर्दनाक सड़क हादसा, डंपर और कंटेनर की टक्कर में दो छात्र की मौत 

Comments