Uttarnari header

पौड़ी गढ़वाल : पुलिसकर्मियों के कल्याणार्थ पुलिस लाईन में किया गया पुलिस जनरल स्टोर का उद्घाटन

उत्तर नारी डेस्क

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्मिकों के कल्याणार्थ पुलिस लाईन पौड़ी में पुलिस जनरल स्टोर का उद्घाटन किया गया। बता दें नवरात्राओं के शुभ अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा जनपद के अधिकारी/ कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के कल्याणार्थ आज दिनांक 14.10.2021 को पुलिस लाईन पौड़ी में पुलिस जनरल स्टोर का उद्घाटन किया गया। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सतत प्रयासों का ही असर है कि आज से ही पुलिस जनरल स्टोर की सुविधा पुलिस लाईन में ही उपलब्ध हो जाएगी। जिससे जनपद के समस्त पुलिस कार्मिकों को न्यूनतम दरों में दैनिक उपयोग का सामान उपलब्ध हो जाएगा। जिससे भविष्य में पुलिस परिवार को किसी भी वस्तु को क्रय करने हेतु पुलिस लाईन से बाहर ना जाना पड़े। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी प्रेम लाल टम्टा, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन बिपेन्द्र सिंह आदि अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - पौड़ी पुलिस द्वारा नवरात्री के अवसर पर पुलिस परिवार के बच्चों एवं महिलाओं की प्रतियोगिता आयोजन

Comments