Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : पुलिस ने गुमशुदा महिला को सकुशल किया बरामद

उत्तर नारी डेस्क 

दिनांक 07.09.2021 एक स्थानीय निवासी लैन्सडाउन जनपद पौड़ी गढ़वाल ने कोतवाली लैन्सडाउन में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि उनकी पत्नी, निवासी- ग्राम- देवडाली, चौकी गुमखाल, जनपद पौड़ी घर से बिना बताये कही चली गयी है और अभी तक घर वापस नहीं आयी है। जिस सम्बन्ध में कोतवाली लैन्सडाउन पर मु0अ0स0 02/2021, धारा-गुमशुदगी पंजीकृत किया गया। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा महिला सम्बन्धी अपराध पर त्वरित कार्यवाही कर महिला को सकुशल बरामद कर अभियोग के सफल निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक अनिल जोशी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक संतोष कुँवर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं पतारसी सुरागरसी कर गुमशुदा महिला को दिनांक 17.10.2021 को एस0बी0आई0 बैंक कोटद्वार से सकुशल बरामद कर माननीय न्यायालय के समक्ष गुमशुदा को पेश किया जा रहा है।

पुलिस टीमः-

1. महिला उपनिरीक्षक रचना रानी 

2. आरक्षी 379 ना0पु0  पदम सिंह

यह भी पढ़ें - ऑपरेशन स्माइल के तहत टीम द्वारा नाबालिक बालक को सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द 

Comments