Uttarnari header

uttarnari

सचिव एसएस संधू ने हेली ऑपरेटर्स के साथ की बैठक, इस विषय में की चर्चा  

उत्तर नारी डेस्क

मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने बीते मंगलवार सचिवालय में हेली ऑपरेटर्स के साथ बैठक की। उन्होंने इस दौरान प्रदेश में पर्यटन के दृष्टिकोण से नए डेस्टिनेशन विकसित करने के विषय में चर्चा की। मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में हेली सर्विस को बढ़ाने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपदा से सम्बन्धित कार्यों में हेली सेवाओं द्वारा किए गए कार्यों का भुगतान समय पर किया जाए। उन्होंने सचिव सिविल एविएशन को चार्टर हेली सेवा के लिए अलग से एस.ओ.पी. जारी करने के भी निर्देश दिए। साथ ही मुख्य सचिव ने हरिद्वार एवं ऋषिकेश को हेली सर्विस से जोड़ने हेतु हेलीपैड के लिए जगह चिन्हित किए जाने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने निदेशक जोलीग्रांट एयरपोर्ट से हेली सेवा प्रदाताओं की सुविधा हेतु हेलीपोर्ट्स में एमआरओ फैसिलिटी की सुविधा उपलब्ध कराए जाने के बारे में भी चर्चा की।

यह भी पढ़ें - सीएम धामी ने परिवहन एवं आबकारी विभाग की समीक्षा बैठक की, दिए ये निर्देश

Comments