Uttarnari header

uttarnari

बाबा केदारनाथ के दर्शन को पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला

उत्तर नारी डेस्क 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला आज बाबा केदारनाथ के दर्शन को पहुंचे हैं। जहां उन्होंने बाबा केदारनाथ के दर्शन कर माथा टेका व पूजा अर्चना की। इसके साथ ही अपने सोशल मीडिया में तस्वीर शेयर कर उन्होंने लिखा कि आज ‘बाबा केदारनाथ जी’ के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। बाबा के आशीर्वाद और मंदिर प्रांगण के पवित्र अहसास से मन और आत्मा दोनों अभिभूत हैं। शिव ही सत्य है।

बता दें सुरजेवाला वर्त्तमान में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं। 17 वर्ष की आयु में उन्हें हरियाणा प्रदेश युवा कांग्रेस का जनरल सचिव नियुक्त किया गया। उनके पिता का नाम शमशेर सिंह सुरजेवाला तथा माता का नाम विद्या है। उस समय इनके पिता हरियाणा के कृषि व सहकारिता मंत्री थे।

यह भी पढ़ें - स्कूल खुलते ही बढ़ने लगा कोरोना संक्रमण, दून स्कूल के 2 छात्र पाए गए कोरोना संक्रमित  

Comments