उत्तर नारी डेस्क
नवरात्रि में अधिकतर लोग कन्याओं को देवीस्वरूप मानकर उनकी पूजा और अराधना कर रहे हैं। तो वहीं हरिद्वार में ममता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पिरान कलियर क्षेत्र के गंगनहर किनारे कूड़े के ढेर में एक नवजात बच्ची पड़ी हुई मिली है। उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग जब कूड़े के ढेर के पास पहुंचे, तो वहां बच्ची को सामने पाया। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
यह भी पढ़ें - देहरादून में दर्दनाक सड़क हादसा, डंपर और कंटेनर की टक्कर में दो छात्र की मौत
हरिद्वार में कूड़े के ढेर में पड़ी नवजात बच्ची की सूचना पर तुरन्त उत्तराखण्ड पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे तथा उन्होंनें रोती हुई नवजात बच्ची को सावधानी से उठाकर हाॅस्पिटल पहुंचाया। जहां बच्ची का चेकअप करवाया और देखभाल हेतु शिशु अनाथालय ट्रस्ट ऑफ इंडिया श्री राम आश्रम श्यामपुर हरिद्वार के सुपुर्द किया गया। इस तरह नवरात्रि के दिनों में कूड़े के ढेर में नवजात बच्चियों का मिलना मानवता को शर्मसार कर रहा है। तो वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि बच्ची कूड़े के ढेर में पड़ी मिली है। जो करीब 2 दिन की है। उन्होंने बताया कि बच्ची को फिलहाल रुड़की के सिविल अस्पताल भिजवा दिया है और बच्ची के माता-पिता की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में वन्यजीवों की हलचल, सड़क पर दो गुलदारों की कुश्ती