उत्तर नारी डेस्क
दलीप सिंह कुँवर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधम सिंह नगर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली किच्छा पुलिस द्वारा आज 05 अक्टूबर को अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध निम्न कार्यवाही की गई।
1. चौकी कलकत्ता फार्म क्षेत्रांतर्गत धौराडाम अमर सिंह लाइन भूतानाला के किनारे चल रही कच्ची शराब की भट्टियों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर लगभग 7,000 लीटर लहन ,03 ड्रम व 05 कनस्तर नष्ट किया।
2. चौकी लालपुर क्षेत्रांतर्गत महाराजपुर गांव में नदी किनारे चल रही कच्ची शराब की भट्टियों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई जिसमें मौके पर लगभग 10,000 लीटर लहन नष्ट किया।
पुलिस टीम
SI कैलाश चंद्र चौकी प्रभारी कलकत्ता फार्म
SI पंकज कुमार चौकी प्रभारी लालपुर
का0 नीरज जोशी
का0 केदार सिंह
का0 संजय जलाल
का0 शेखर सिंह
यह भी पढ़ें - कोटद्वार पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी कर रहे युवक को किया गिरफ्तार