उत्तर नारी डेस्क
जनपद पौड़ी पुलिस द्वारा “जनजागरुकता” कार्यक्रम के तहत स्कूलों एवं कॉलेजों मे जाकर छात्र छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत समस्त थाना प्रभारियों को स्कूलों/कॉलेजों में “जागरूकता अभियान” चलाने जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
बता दें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल, कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को स्कूलों/कॉलेजों में “जागरूकता अभियान” चलाने जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम थाना लक्ष्मणझूला/ रिखणीखाल/ धुमाकोट/ सतपुली/ लैन्सडाउन द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत राजकीय इंटर कॉलेज लक्ष्मणझूला/ महाविद्यालय रिखणीखाल/ राजकीय इन्टर कॉलेज हल्दूखाल/ राजकीय इन्टर कॉलेज घेरुवा दुधारखाल/ रामलीला मंज लैन्सडाउन में जाकर स्कूली छात्र-छात्राओं एवं आमजन को बढ़ते हुए अपराधों की रोकथाम, महिला अपराध, मानव तस्करी, साइबर अपराधों से बचाव, सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों, आपातकालीन नम्बर डायल-112/ एवं ट्रैफिक नियमों आदि के बारे में जानकारी देकर जागरुक किया गया। अपने साथ किसी भी अनहोनी होने पर नजदीकी थाना एवं डायल-112 पर कॉल कर सूचना देने एवं राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड़ गाइड़ लाइन का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया है।
यह भी पढ़ें - देवभूमि में पाप, एक माँ ने ही ममता का घोटा गला, पढ़ें पूरा मामला