Uttarnari header

uttarnari

स्कॉलर्स एकेडमी में हुए 'करियर एप्टीट्यूड टेस्ट' में स्कॉलरशिप जीत सकेंगे स्टूडेंट्स

उत्तर नारी डेस्क 

कोटद्वार : पर्सनैलिटी ट्रांसफॉर्मेशन ऑर्गेनाइजेशन 'ट्विन विन' (Twin Win) और स्कॉलर्स एकेडमी ने विद्यालय में क्लास 6 से 12 तक के अपने विद्यार्थियों के लिए मिलकर 'करियर एप्टीट्यूड टेस्ट' (Career aptitude test) का आयोजन किया।

स्कॉलर्स एकेडमी की प्रधानाचार्या एकता रावत ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा, " स्टूडेंट्स को इस बात से अवगत कराया गया था कि 23 अक्टूबर को स्कॉलरशिप के लिए करियर एप्टीट्यूड टेस्ट होगा, जो कंपलसरी है और इसमें क्लास 6 से 12वीं तक के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। 'एप्टीट्यूड टेस्ट' में स्टूडेंट्स से इंग्लिश, मैथमेटिक्स, जनरल अवेयरनेस के प्रश्न पूछे गए थे, जिन्हें हल करने के लिए उन्हें 45 मिनट का समय दिया गया।"

दिल्ली की पर्सनैलिटी ट्रांसफॉर्मेशन ऑर्गेनाइजेशन ‘ट्विन विन’ के सीईओ और को-फाउंडर वैभव पांडे ने कहा कि टेस्ट के माध्यम से स्टूडेंट्स अपने लिए स्कॉलरशिप सिक्योर करने के साथ ही राष्ट्रीय स्तर का सर्टिफिकेट अर्जित कर सकते हैं।

आजतक, सीएनबीसी, सीएनएन, रिपब्लिक टीवी जैसे विभिन्न न्यूज चैनल्स पर टीवी पैनलिस्ट रहे मोटिवेशनल स्पीकर वैभव पांडे ने कहा, "इट इज अ चांस फॉर स्टूडेंट्स टू विन बिग स्कॉलरशिप एंड नेशनल लेवल सर्टिफिकेट।"

स्टूडेंट्स से रूबरू हुए ‘ट्विन विन’ के सह संस्थापक वैभव ने उन्हें एप्टीट्यूड टेस्ट के महत्व के बारे में जानकारी दी और कहा कि कैसे वे अभी से सजग होकर अपने फ्यूचर एग्जाम्स की प्रिपरेशन कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, "स्कूल पूरा होते ही विद्यार्थी अपने करियर के बारे में सोचते हैं। टाइम है अभी से तैयारी करने का, आप चाहे कहीं भी जाएं इस तरह के एप्टीट्यूड टेस्ट के माध्यम से ही किसी भी बड़े कॉलेज और जॉब के लिए कंपनियों में हायरिंग होती हैं।"

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : अटल आयुष्मान योजना के तहत अब हो सकेगा किडनी ट्रांसप्लांट, जानें कैसे 

नेशनल बेस्ट सेलिंग वैदिक मैथमेटिक्स के ऑथर और इंडियन बुक रिकॉर्ड होल्डर मयंक गर्ग ने विद्यार्थियों को बताया, "पर्सनैलिटी ट्रांसफॉर्मेशन ऑर्गेनाइजेशन ‘ट्विन विन’ की ओर से 30 अक्टूबर सुबह 'करियर काउंसलिंग वर्कशॉप' का आयोजन होगा। स्कूल की ओर से पेरेंट्स को भी आने का आग्रह किया जाएगा।"

कई यूरोपीय यूनिवर्सिटीज में लेक्चर दे चुके मयंक गर्ग ने स्टूडेंट्स से आगे कहा, "ट्विन विन के सीओओ और सह-संस्थापक अंशुल वशिष्ठ सर्टिफाइड करियर काउंसलर हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया एंड लॉस एंजेलिस से पढ़े अंशुल उन स्टूडेंट्स की काउंसलिंग करेंगे, जो इस 'एप्टीट्यूड टेस्ट' में अच्छा करेंगे।"

क्या है 'ट्विन विन' (Twin Win) ?

दिल्ली स्थित पर्सनैलिटी ट्रांसफॉर्मेशन ऑर्गेनाइजेशन ट्विन विन की स्थापना वर्ष 2012 में हुई। हाल ही में ऑर्गेनाइजेशन को 'कंपनी ऑफ द ईयर-2019 फॉर पर्सनैलिटी ट्रेनिंग एंड लाइफ स्किल्स' से पुरस्कृत किया गया है। टीम में ऑथर्स (Authors), करियर काउंसलर (Career Counsellors), मैथमेटिशियन्स (Mathematicians), मीडिया कॉलमनिस्ट (Media Columnists) , इंटरव्यू एक्सपर्ट्स (Interview experts) और बॉडी लैंग्वेज एक्सपर्ट्स (Body Language Experts)  शामिल हैं।

ट्विन विन का टाई अप कई प्रतिष्ठित एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स के साथ है। ट्विन विन द्वारा प्रशिक्षित सैकड़ों स्टूडेंट्स ने कई गवर्नमेंट ऑर्गेनाइजेशन्स और मल्टीनेशनल कंपनी के इंटरव्यू क्वालीफाई किए हैं।

यह भी पढ़ें - सावधान रहें, काले नमक का सेवन हो सकता है खतरनाक 


Comments