Uttarnari header

uttarnari

पुस्ता ढहने से टैम्पो दुर्घटनाग्रस्त, 3 घायल

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में बीते दिनों से लोगों पर कहर बनकर टूट रही बारिश ने खूब तबाही मचाई है। पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन से मुश्किलें बढ़ी हैं तो वहीं मैदानों में घरों-सड़कों में पानी भरने से लोग परेशान हैं। वहीं, ताजा मामला उत्तरकाशी का है। जहाँ, आज एक लोडर टेंपो UK 10CA-1042 जो कि उत्तरकाशी से बगोरी गांव के लिए जा रहा था जिसमें गांव का कुछ सामान था वह बगोरी गांव के पास रास्ता / पुस्ता ढहने के कारण नीचे पलट गया। जिसमें सवार 3 व्यक्ति घायल हो गए। थाना हर्षिल को सूचना प्राप्त होते ही पुलिस द्वारा त्वरित रेस्क्यू कार्य करते हुए स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हर्षिल में ले जाया गया है। घायलों की स्थिति सामान्य है।

यह भी पढ़ें - पुलिस के आपरेशन स्माइल ने नाबालिक बालक को अपनों से मिलाया, घर में लौटी खुशी 

Comments