Uttarnari header

uttarnari

गुमशुदा नाबालिग बालक को सकुशल बरामद कर CWC के माध्यम से किया परिजनों के सुपुर्द

उत्तर नारी डेस्क 

विगत 1 अक्टूबर को वादी विनायक सिंह पुत्र रोशन लाल निवासी संस्कृत विद्यालय स्वर्ग आश्राम चौक लक्ष्मणझूला ने थाना लक्ष्मणझूला पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि उनका एक छात्र अभयनाथ, जो विद्यालय से बिना बताये कहीं चले गया है और उसको काफी तलाश करने पर भी कहीं पता नहीं चल पाया है। नाबालिग गुमशुदा की प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर थाना लक्ष्मणझूला में मु0अ0सं0- 21/2021, धारा 363 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी0 रेणुका देवी द्वारा नाबालिग़ गुमशुदा बालक को सकुशल बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक सर्किल श्रीनगर श्याम दत्त नौटियाल के प्रयेवेक्षण, थानाध्यक्ष  वीरेन्द्र सिंह रमोला के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं पतारसी सुरागरसी कर दिनांक 03.10.2021 गुमशुदा बालक अभयनाथ को गाजियाबाद (उ0प्र0) से सकुशल बरामद कर CWC के समक्ष कॉउन्सलिंग कराकर cwc के माध्यम से उनके पिता पंकज कुमार निवासी काशीराम फ्लैट सदरपुर सैक्टर 45 गौतमबुद्ध नगर नोएड़ा (उ0प्र0) के सुपुर्द किया गया। 

पुलिस टीमः-

- थानाध्यक्ष श्री वीरेन्द्र रमोला

- उप निरीक्षक श्री श्रद्धानन्द सेमवाल

- कांस्टेबल 257 ना0पु0 दिनेश गौड़

- कांस्टेबल 387 ना0पु0 नन्दकिशोर

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : सुचिता जोशी बनीं मिसेज यूनिवर्स की विजेता, उत्तराखण्ड की महिलाएं खूबसूरती में सबसे आगे 

Comments