पंडित राजेन्द्र प्रसाद बेबनी
05-अक्टूबर-2021
वार:--------मंगलवार
तिथी:------14चतुर्दशी19:04
माह:--------आश्विन19गते
पक्ष:---------कृष्णपक्ष
नक्षत्र:--------उत्तराफाल्गुनी25:10
योग:----------शुक्ल11:34
करण:---------विष्टि08:09
चन्द्रमा:--------सिंह08:16तक/कन्या
सुर्योदय:---------06:35
सुर्यास्त:---------18:17
दिशा शूल--------उत्तर
निवारण उपाय:---गुङ का सेवन
ऋतु:--------------शरद् ऋतु
गुंलिक काल:----12:00से 13:30
राहू काल:-----15:00से16:30
अभीजित------11:55से12:43
विक्रम सम्वंत .........2078
शक सम्वंत ............1943
युगाब्द ..................5123
सम्वंत सर नाम:-राक्षस
🌞चोघङिया दिन🌞
चंचल:-09:23से10:51तक
लाभ:-10:51से12:19तक
अमृत:-12:19से13:47तक
शुभ:-15:15से16:43तक
🌓चोघङिया रात🌗
लाभ:-19:43से21:15तक
शुभ:-22:47से00:19तक
अमृत:-00:19से01:51तक
चंचल:-01:51से03:23तक
आज के विशेष योग
वर्ष का 176वाँ दिन, चौदस का श्राद्ध, विष शस्त्रादि से मृतकों का श्राद्ध, महापात 13:27 से 17:23 तक, कात्यायनी जयंती, गजच्छाया (बोधायन) 25:10, जैन चौदस, भद्रा समाप्त 08:09,
🏡वास्तु टिप्स🏡
स्वागत कक्ष में बैठक व्यवस्था इस प्रकार होनी चाहिए कि परिवार के मुखिया का मुँह पूर्व अथवा उत्तर में हो तथा मेहमान का मुँह पश्चिम अथवा दक्षिण की ओर हो।
सुविचार
देवता, सज्जन और पिता स्वभाव से, भाई - बन्धु स्नान - पान से तथा विद्वान वाणी से प्रसन्न होते हैं। इन पर सदा ध्यान रखना चाहिये।
💊💉आरोग्य उपाय🌱🌿
ग्वारपाठा: (घृतकुमारी) Aloevera- इसके गूदे की सब्जी खाने से संधिवात व पेट के रोग समाप्त होते हैं ,इसका रस गर्म करके कान में डालने से दर्द तुरंत बंद हो जाता है।
🐑🐂 राशिफल🐊🐬
☀️ मेष राशि :- आज संवाद, लेखन, कला, चिकित्सा, साहित्य के संबंधित क्षेत्रों में महती प्रगति के योग हैं। समाजिक व राजनैतिक कार्यों को मुकाम तक पहुंचाने में कामयाबी होगी। आज ईश्वर के सानिध्य में भी समय मिलेगा।
☀️ वृषभ राशि :- आज स्वजनों के मध्य पारिवारिक जीवन की खुशहाली को बढ़ाने के पहलुओं पर अमल होने के योग हैं। वैसे आज कार्मिक व व्यवसायिक संदर्भों में लंबी दूरी की लाभकारी यात्रा भी होगी।
☀️ मिथुन राशि :- आज वैवाहिक जीवन की खुशियों में शुभयोग होगा। आज जीवन सहचर के मध्य तालमेल का स्तर उच्च होगा। कार्य व व्यापार को अधिक लाभप्रद बनाने की कोशिशें तीव्र होगी।
☀️ कर्क राशि :- आज कार्य व व्यवसाय में आ रही कठिनाइयों को कम करने के उपायों पर अमल होने के योग हैं। वैसे आज स्थानीय क्षेत्रों की भाग-दौड़ में व्यस्त हो सकते हैं। धन निवेश व व्यवसाय के योग हैं।
☀️ सिंह राशि :- आज शैक्षिक संदर्भों में आकस्मिक सम्मान प्राप्त होने के योग हैं। आज आप बौद्धिक क्षमताओं का सही प्रदर्शन करके प्रसन्न होगे। निजी रिश्तों के तनाव को आज प्रभावी ढंग से सुलझा लेंगे।
☀️ कन्या राशि :- आज आपके कार्मिक गतिशीलता की सराहना होगी। आज घर गृहस्थी को आंशिक रूप से सजाने-संवारने में कामयाबी होगी। सेहत खिली हुई होगी। यदि आप आवासीय योजना बना रहे हैं तो लाभकारी होगा।
☀️ तुला राशि :- आज किसी अपरिहार्य कारणों से लघु यात्राओं को टालना पड़ सकता है। आपकी रूचि धर्म व परोपकार के कार्यों में होगी। आज समाजिक व राजनैतिक जीवन में रूतबा स्थापित होगा।
☀️ वृश्चिक राशि :- आज कार्य व व्यवसाय के संबंधित क्षेत्रों में दूरस्थ क्षेत्रों की यात्राएं व प्रवास करना पड़ सकता है। वैसे बहुत सम्भव है, कि आपके अधिकारों में परिवर्तन किया जाएं जो लाभकारी होगा।
☀️ धनु राशि :- आज किसी दर्शनीय स्थान में भ्रमण होगा। आज कार्य व व्यवसाय के संबंधित क्षेत्रों मे कोई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने के योग हैं। आज जीवन साथी को लुभाने हेतु कोई वस्तु खरीदी जा सकती है।
☀️ मकर राशि :- आज पारिवारिक जीवन के सुखों को बढ़ाने हेतु नए उपायों पर अमल होगा। कार्य व व्यवसाय के संबंधित क्षेत्रों में आज बढ़त हेतु दूरस्थ प्रदेशों में प्रवास व यात्राएं होने के आसार हैं।
☀️ कुम्भ राशि :- आज का दिन कई मामलों में कल्याणप्रद होगा। वैसे आज आप वित्तीय संदर्भों को उच्च करने में तीव्रता ला सकते हैं। जीवन-साथी के मामलों में आज वांछित परिणामों की प्राप्ति होगी।
☀️ मीन राशि :- आज का दिन वाकई सेहत को जोश व उत्साह से भरने वाला होगा। आज कार्य व व्यवसाय के संबंधित क्षेत्रों में नई ऊॅचाइयों को छूने में कामयाबी होगी। कहीं न कहीं से धन लाभ योग है।
कुंडली से सम्बन्धित अन्य समस्याओं और उनके निराकरण हेतु संपर्क करें - पंडित राजेंद्र प्रसाद बेबनी
मोबाइल नंबर - 91 78953 06243
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में एक हफ़्ता और बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, ये बंदिशें बरकरार