उत्तर नारी डेस्क
विगत 15 अक्टूबर को रात्रि 20:00 बजे डीडी चौक पर एक बालक जिसकी उम्र लगभग 5 से 6 साल होगी, रोता हुआ पहुंचा। जिसका नाम जितेंद्र पुत्र सतवीर बताया गया। वह बच्चा अपने माता-पिता से दशहरे के मेले में बिछड़ गया था। बच्चा रोता हुआ जम्बो वाहन के पास पहुंचा जंबो में नियुक्त "एसआई शपुष्कर सिंह लशपाल, हमराह कॉन्स्टेबल रविंद्र सिंह नेगी एवं कांस्टेबल फिरोज खान द्वारा सिटी को अवगत कराया गया। गाड़ी के पी ए सिस्टम से मेला क्षेत्र के आसपास अलाउंस करा गया। अलाउंस सुनने पर बच्चे के माता पिता गाड़ी के पास पहुंचे व बताया गया कि उक्त बालक हमारा है बच्चे द्वारा माता-पिता को पहचानने पर बालक को माता-पिता के सुपुर्द किया गया।
यह भी पढ़ें - वीरों की भूमि उत्तराखण्ड का बेटा अजय रौतेला अपना कर्तव्य निभाते हुए शहीद, जय हिन्द