उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में मैदान से लेकर पहाड़ तक नशे की तस्करी की जा रही है। कॉलेज के बच्चों से लेकर युवाओं को नशा बेचकर उन्हें नशे का आदी बनाया जा रहा है और उनके भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। जिसको ध्यान में रखते हुए उत्तराखण्ड पुलिस ने प्रदेश में नशे के खिलाफ बड़े स्तर पर नशामुक्ति अभियान चलाया है और कइयों को सलाखों के पीछे भेजा है लेकिन नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला उधमसिंहनगर के काशीपुर का है। जहां, पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से नैनीताल घूमने के बहाने आए एक जिला पंचायत सदस्य को चरस की तस्करी करते हुए पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा है।
यह भी पढ़ें - देहरादून में दर्दनाक सड़क हादसा, डंपर और कंटेनर की टक्कर में दो छात्र की मौत
बता दें कि उधम सिंह नगर एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत काशीपुर कोतवाली पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी की एक शख्स नैनीताल घूमने के बहाने आ रहा है, जिसके पास चरस की बड़ी खेप हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना सोमवार की है। पकड़े गए अभियुक्त ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम अमरनाथ पुत्र भीखा निवासी यूपी के महाराजगंज के श्रितिया बुजुर्ग थाना फरेन्दा बताया। वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश के फरेन्दा का जिला पंचायत सदस्य है। वहीं, तलाशी के दौरान पुलिस को आरोपी के पास से 1.25 किलोग्राम चरस बरामद हुई। साथ ही पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध काशीपुर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में वन्यजीवों की हलचल, सड़क पर दो गुलदारों की कुश्ती