उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश कहर बनकर टूट रही है। प्रदेश के कई जिलों में बीते दिन से लगातार बारिश से जनजीवन ठप है। बीते दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण पौड़ी जिले की लैंसडाउन तहसील के समखाल में मलवा आने से 5 लोग मलबे के नीचे दब गए। जिसकी सूचना मिलते ही तत्काल ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर बाहर निकाला गया है, मलबे में दबे 5 लोगों में से 2 लोगों को मामूली चोटें आई है, जिन्हें इलाज के लिए बेस अस्पताल कोटद्वार में रेफर किया गया, जबकि तीन अन्य महिला मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें - देहरादून : सचिवालय में नौकरी दिलाने का दिया लालच, ठगे 62 लाख
बता दें कि जिलाधिकारी पौड़ी डॉक्टर विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि लैंसडाउन तहसील के समखाल में निर्माण कार्य को लेकर वहां रहे मजदूरों के टेंट में भारी बरसात के चलते पहाड़ी से मलवा गिरने लगा। जिसकी चपेट में आकर 5 मजदूर मलवे के नीचे दब गए। जिनमें से 2 लोगों को मामूली चोट आई है जिनको उपचार के लिए बेस अस्पताल कोटद्वार रेफर किया गया है। जबकि 3 महिला मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं, उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारी को मृतकों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करवाने के निर्देश उनके द्वारा दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें - आज रात 9 बजे कौन बनेगा करोड़पति में दिखेंगे नैनीताल के मोहित जोशी