उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है। जहां रविवार शाम बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-7 पर चमोली कस्बे के पास बदरीनाथ धाम से लौटते वक्त फॉर्च्यूनर कार अनियंत्रित होकर 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि हादसे में तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गयी और तीन यात्री घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। जहां घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी मृतक नोएडा के बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार में जल्द खुल सकता है केंद्रीय विद्यालय, केंद्रीय शिक्षा मंत्री से मिले हरक सिंह रावत
पुलिस के अनुसार, सभी तीर्थयात्री कार से बदरीनाथ धाम के दर्शन करने के बाद केदारनाथ जा रहे थे। जहां कार में सवार दीपक (27) सेक्टर 27 नोएडा, अरविंद (26) सेक्टर 82 नोएडा, संदीप तंवर (31) सेक्टर 11, नोएडा की दुर्घटना में मौत हो गई है। जबकि अक्षित चौहान, सेक्टर 46, नोएडा की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। हरेंद्र और सुशील अवाना (दोनों सेक्टर 11, नोएडा) जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : 18 अक्टूबर को बंद रहेंगे स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र , आदेश जारी