Uttarnari header

उत्तराखण्ड : खराब मौसम के चलते कुमाऊं विश्वविद्यालय ने दो अहम परीक्षाएं की स्थगित

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में आफत की बारिश जारी है। आसमान से आफत के रूप में बरस रही बारिश ने राज्य में कहर मचा दिया है। तेज बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं, मौसम विभाग ने कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रशासन अलर्ट पर है। खराब मौसम और अलर्ट होने पर कुमाऊं विश्वविद्यालय ने 21 अक्टूबर से शुरू होने वाली दो अहम परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। 

आपको बता दें कि छात्रों से लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से बीएड चतुर्थ सेमेस्टर (मुख्य एवं बैक) तथा एमएड चतुर्थ सेमेस्टर (मुख्य) परीक्षाओं की तैयारियां पूरी हो चुकी थी। आगामी 21 अक्टूबर से परीक्षाएं प्रस्तावित थी। लेकिन, लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें - ऋषिकेश : टापू पर फंसे 25 लोगों पर मंडरा रहा था खतरा, एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर बचाया 


Comments