Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : पुलिस परिवार के बच्चों को UPWWA कराएगी आगामी पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी

 उत्तर नारी डेस्क

सुनहरा व खाकी पहनकर देश सेवा की चाह रखने वाले पुलिस परिवार के युवक-युवतियों हेतु UPWWA ने आगामी पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी का शुभारंभ किया है। इस भर्ती में महिला/पुरूष वर्ग बढ-चढ़कर प्रतिभाग कर रहें हैं। उत्तराखण्ड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ0 अलकनन्दा अशोक द्वारा पुलिस परिवार के बच्चों के भविष्य के दृष्टिगत आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु तैयारियां कराये जाने की प्रेरणा पर जिलाध्यक्ष UPWWA हेमा बिष्ट द्वारा पुलिस कर्मियों के अत्यधिक व्यस्त जीवनशैली के चलते अपने बच्चों को बाहर जाकर परीक्षा की तैयारी करा पाना सम्भव नहीं है, उनके बच्चों के सुनहरे भविष्य को सवारने हेतु पुलिस परिवार के युवाओं को आगामी उ0नि0 एवं आरक्षी भर्ती प्रतियोगिता हेतु शारीरिक दक्षता परीक्षा की विशेष तैयारी कराई जाने की पहल पर जितेन्द्र पाठक प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन नोडल अधिकारी द्वारा स्वयं एवं अपनी टीम के साथ प्रतिदिन पुलिस भर्ती की तैयारी कराई जा रही है। इसके उपरान्त लिखित परीक्षा की भी तैयारी कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें - सावधान रहें, कहीं तेंदुए सा न हो जाए आपका सामना  

बता दें कि जिलाध्यक्ष एवं प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन द्वारा सभी बच्चों को उनके उज्जल भविष्य की शुभकामनायें देकर विशेष तैयारी कैम्प का शुभारम्भ किया गया। युवक/युवतियां अपने भविष्य को सुनहरा बनाने के लिए उत्साहित होकर प्रतिदिन प्रातः पुलिस लाईन अल्मोड़ा के ग्राउन्ड में शारीरिक परीक्षा मानक के अनुसार महिला/पुरूष अलग-अलग तैयारी कर रहे हैं। जनपद में पुलिस परिवार के कल्याण हेतु चलाई गयी विशेष पहल में 71 युवक/युवतियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। इस कल्याकारी योजना का पुलिस परिवार एवं बच्चों द्वारा काफी सराहना की जा रही है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : मंत्री यशपाल आर्य ने छोड़ा बीजेपी का साथ कांग्रेस में हुए शामिल 

Comments