Uttarnari header

uttarnari

उत्तरकाशी : अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस द्वारा गत रात्री आज 23 अक्टूबर को संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग करते हुये स्थान जोशियाडा पुल के निकट होटल मामा भांजा के बाहर से एक व्यक्ति जयेन्द्र सिंह को 45 पव्वे व 03 अद्दे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना कोतवाली उत्तरकाशी में आबकारी अधिनियम की धारा 60 में अभियोग पंजीकृत किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

गिरफ्तार अभियुक्त- जयेन्द्र सिंह पुत्र विजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम भड़कोट धौंन्तरी  पो0 सटियालधार जिला उत्तरकाशी।

बरामद माल- 39 पव्वे Mcdowells Whisky, 06 पव्वे Soulmate Whisky, 03 अद्दे Jack-N-Jill Whisky.

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-

1-व0उ0नि0- प्रकाश राणा- कोतवाली उत्तरकाशी

2 कानि0- विजयपाल सजवांण-कोतवाली उत्तरकाशी

3 कानि0- मनोज बर्तवाल-कोतवाली उत्तरकाशी

यह भी पढ़ें - सावधान रहें, काले नमक का सेवन हो सकता है खतरनाक 

Comments