Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में फिर बदलने लगा मौसम, छह जिलों में बारिश के आसार

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में मौसम का मिजाज फिर बदलने लगा है। खासकर पर्वतीय इलाकों में बादल और धूप की आंख-मिचौनी के बीच उच्च हिमालयी क्षेत्र केदारनाथ समेत अन्य ऊंची चोटियों पर शनिवार को हिमपात हुआ। जबकि, मैदानों में हल्के बादल छाए रहे। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी प्रदेश में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं। इस बीच पहाड़ों में ठंड में भी इजाफा होने लगा है। नई टिहरी, मसूरी सहित अन्य स्थानों पर सुबह-शाम कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक रविवार को उत्तरकाशी, देहरादून, चमोली, हरिद्वार, नैनीताल और चंपावत में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। जबकि, 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं।

यह भी पढ़े - उत्तराखण्ड : अटल आयुष्मान योजना के तहत अब हो सकेगा किडनी ट्रांसप्लांट, जानें कैसे 

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से कुमाऊं में कुछ जगहों पर छिटपुट बारिश की संभावना बनी है। शनिवार दोपहर में नैनीताल व चम्पावत जिलों में आंशिक बादल छाए रहे। हालांकि बारिश नहीं हुई। मौसम विभाग ने रविवार को कुमाऊं मंडल के नैनीताल व चम्पावत जिलों में कहीं कहीं पर हल्की से बहुत हल्की बारिश या गरज के बौछार पडऩे का पूर्वानुमान जारी किया है।

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार 25 अक्टूबर से मौसम शुष्क रहेगा। पिछले दिनों की बारिश के बाद तापमान सामान्य बना हुआ है। दीपावली के बाद तापमान में गिरावट होने से सुबह-शाम ठंड बढ़ेगी। शनिवार को हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री व न्यूनतम 19.7 डिग्री रहा। नैनीताल का अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 19.2 व 10.8 डिग्री दर्ज किया गया।

यह भी पढ़े -  सावधान रहें, काले नमक का सेवन हो सकता है खतरनाक 

Comments