उत्तर नारी डेस्क
कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामले धीरे-धीरे बढ़ते जा रहे हैं। नए वैरिएंट ने एक बार फिर लोगों के अंदर डर पैदा कर दिया है। वहीं लोगों द्वारा लगातार सार्वजनिक जगहों पर बेपरवाही बरती जा रही हैं। कई लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं तो कई शारीरिक दूरी के नियमों का पालन भी नहीं कर रहे है। कोरोना के प्रति सभी लोगों द्वारा लापरवाही दिखाई दे रही है। इस स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार के निर्देश पर उप जिलाधिकारी मनीष कुमार ने पलटन बाजार में निरंजपुर सब्जी मंडी का निरीक्षण किया। जहां इस दौरान कई लोग बिना मास्क के घूम रहे थे और शारीरिक दूरी को लेकर भी लापरवाही बरतते दिखे।
यह भी पढ़ें - भूसे के कमरे में घुसा गुलदार, लाेगों ने हिम्मत दिखाकर कमरे में किया बंद
जिस पर कार्यवाही करते हुए पलटन बाजार में 20 व सब्जी मंडी में 17 व्यक्तियों का चालान किये गए। इनमें कुछ व्यापारी थे तो कुछ ग्राहक बिना मास्क के घूमते नजर आ रहे थे। जिस पर उप जिलाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि सभी व्यापारी मास्क का प्रयोग करें और भीड़भाड़ न होने दें। जो व्यक्ति बिना मास्क आ रहे हैं, उन्हें किसी भी तरह का सामान न बेचा जाए।
जिलाधिकारी (डीएम) डा. आर राजेश कुमार ने कहा कि कोरोना के प्रति लापरवाही भारी पड़ सकती है। कोरोना कमजोर जरूर हुआ है, मगर अभी खत्म नहीं हुआ है। वायरस के नए वैरिएंट को लेकर केंद्र व राज्य सरकार पूरी तरह अलर्ट है। यदि जनता सहयोग करती है तो प्रशासन किसी भी चुनौती से निपट सकता है। उन्होंने कहा कि नियमों का पालन कराने के लिए इस तरह के निरीक्षण विभिन्न बाजार, सब्जी मंडी, शापिंग माल व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर जारी रहेंगे। नियमों का पालन न करने वालों से अब सख्ती से निपटा जाएगा।
यह भी पढ़ें - सीएम धामी ने प्रदेश वासियों से की अपील, दिए ये निर्देश