उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में आए दिन चोरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। कोई दिन ऐसा नहीं होता जिस दिन चोरी की घटनाओं की खबर पढ़ने व सुनने को न मिलती हो। ताजा मामला उत्तरकाशी जिले का हैं। जहां ग्राम जेष्टवाड़ी थाना धरासू निवासी एक महिला ने कल 9 नवम्बर को थाना धरासू पर आकर प्रधुमन पुत्र जोधा निवासी ग्राम छोटी मणि, तह0 चिन्यालीसौड़ के खिलाफ अपने घर से एक सोने की माला चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी।
यह भी पढ़ें - नैनीताल हाई कोर्ट ने पलटा CBI कोर्ट का फैसला, विधायक भाटी हत्याकांड में पूर्व सांसद डीपी को किया बाइज्जत रिहा
जिस पर थाना धरासू पर प्रधुमन उपरोक्त के खिलाफ धारा 380 भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। इस मामले में पुलिस ने कार्यवाही कर अभियुक्त को 04 घण्टे के अंदर राज राजेश्वरी मन्दिर बडेथी के पास से गिरफ्तार किया। बता दें कि अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गयी सवा दो तोले की सोने की माला(अनुमानित कीमत 105000 रु0) भी बरामद की गयी।
यह भी पढ़ें - देहरादून : हावड़ा एक्सप्रेस की छत पर चढ़ा युवक, हाईटेंशन तार को पकड़ की आत्महत्या की कोशिश