उत्तर नारी डेस्क
यह भी पढ़ें - सौरव जोशी ने बनाया कीर्तिमान, मिला एक करोड़ सब्सक्राइबर्स का प्यार
शिकायतकर्ता की समस्या का तत्काल संज्ञान लेते हुए साइबर सैल द्वारा आवेदक के बैंक तथा नोडल अधिकारी से संपर्क स्थापित कर वार्तालाप कर खाते से काटी गई धनराशि को वापस कराने हेतु कार्यवाही की गई। साइबर सैल द्वारा कृत कार्यवाही के उपरांत आवेदक प्रकाश चंद जोशी के बैंक खाते से काटी गई धनराशि रु0 55973.00 आवेदक के खाते में वापस आ गए हैं। वहीं, शिकायतकर्ता ने धनराशि वापस होने पर साइबर सैल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अल्मोड़ा का आभार व्यक्त किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा की आम जनमानस से अपील है कि वर्तमान में साईबर ठग सक्रिय है जो आपकी मेहनत की कमाई को उड़ाने के लिए तत्पर है। यदि आप ऑनलाइन लेन देन करते है तो सावधान रहे, तथा गूगल से लिए गए नंबरों पर प्रमाणिकता जांचने के बाद ही कार्यवाही करे, तथा अपनी ओटीपी बैंक डिटेल अथवा निजी जानकारी किसी से शेयर न करे, फिर भी यदि आप धोखाधड़ी का शिकार हो जाते है तो बिना देरी किए 155260 या नजदीकी थाना चौकी में शिकायत दर्ज कराए।
यह भी पढ़ें - एक पुरुष ने पहली पत्नी होते हुए करी दूसरी शादी, अब हो चुका है फरार