Uttarnari header

uttarnari

पहाड़ में भालू ने किया महिला पर जानलेवा हमला, सावधान रहें

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन जंगली जानवरों द्वारा ग्रामीणों पर हमले की दुखद समाचार सुनने को मिल रही है। ऐसी ही एक खबर उत्तरकाशी जिले के भंकोली गांव से आ रही है। जहां घास काटने जंगल गई एक महिला पर भालू ने हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया है। चोट गंभीर होने से उन्हें हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया है। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार पुलिस ने आत्महत्या के लिए महिला को उकसाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार 

आपको बता दें भंकोली गांव की झूलो देवी पत्नी रणवीर सिंह राणा (43 वर्ष) सुबह आठ बजे गांव से दो किमी. दूर घाण्डा तोक में रोज की तरह पशुओं के लिए घास लेने गई थी। इसी दौरान झाड़ियों में घात लगाए एक भालू ने महिला पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया है। महिला के शोर मचाने के बाद भालू जंगल की ओर भाग गया। तो वहीं भालू के हमले में महिला के हाथ-पैर, सिर और पीठ पर गहरी चोट आई है। घायल महिला को ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव में भर्ती करवाया गया है। वहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : गंगा के तट पर बसा श्रीनगर, स्वच्छता में निकला आगे 

महिला ने बताया कि भालू ने जब उस पर हमला किया तो उसने बीच-बचाव की कोशिश कि तब भालू ने उसे उठाकर झाड़ी में फेंक दिया। महिला के चिल्लाने के बाद भालू जंगल में भाग गया। वह किसी तरह सड़क तक पहुंची और वहां मौजूद एक ग्रामीण को घटना के बारे बताया। सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंचे परिजन महिला को अस्पताल ले कर आए। वहीं, दिन दहाड़े महिला पर हुए भालू के हमले से पूरा गांव दहशत में है। तो वहीं, महिला ने घटना स्थल पर तीन भालुओं के होने की बात कही है। जिससे ग्रामीणों में भय बना हुआ है।

यह भी पढ़ें - 10वीं व 12वीं पास के लिए भारतीय पशुपालन निगम में निकली बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन


Comments