Uttarnari header

uttarnari

सावधान, दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नए वेरिएंट मिलने के बाद उत्तराखण्ड पहुंचा युवा

उत्तर नारी डेस्क

साउथ अफ़्रीका से कोरोना वायरस का नया वेरिएंट 'ओमीक्रोन' के सामने आने के बाद संक्रमण के नए ख़तरों को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) सहित पूरी दुनिया की चिंता बढ़ गई है। इससे निपटने के लिए कई देशों ने साउथ अफ़्रीका सहित अफ़्रीका के सात-आठ देशों से विमानों और यात्रियों के आने पर प्रतिबंध लगाना शुरू कर दिया है। वहीं, नए ख़तरों के प्रति सतर्कता बरतते हुए भारत ने भी ऐलान किया है कि साउथ अफ़्रीका से आने वाले सभी यात्रियों की पहले से अधिक सख़्त जांच की जाएगी। साथ ही उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। 

यह भी पढ़ें - गर्भस्थ शिशु की मौत, आरोप है कि शिशु के शरीर से हाथ हुआ था अलग    

आपको बता दें कि अफ़्रीका के कांगों प्रांत से एक युवक उत्तराखण्ड लौटा है। जो अभी ऊधम सिंह नगर जिले के दिनेशपुर गांव में रह रहा है। बताया जा रहा है कि युवक अगले महीने 2 दिसंबर को शादी है, जिसके लिए वो डेढ़ महीने की छुट्टी आया है। वैसे तो युवक आरटीपीसीआर जांच कराकर ही उत्तराखण्ड लौटा है, लेकिन एहतियातन के तौर पर उसकी जांच दोबारा की गई है। साथ ही युवक को बिना अनुमति घर से बाहर जाने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें - 67 वर्ष बाद चालदा महासू देवता समाल्टा के मंदिर में हुए विराजमान 

स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्विलांस अधिकारी एसीएमओ डॉ अविनाश खन्ना ने बताया कि सीएमओ अल्मोड़ा की ओर से जानकारी मिली थी कि हवालबाग ब्लॉक के छानागोलू गांव के रहने वाला 25 वर्षीय युवक बीते 25 नवंबर को कांगो से आया है। जो ऊधम सिंह नगर के दिनेशपुर में रह रहा है। जिसके बाद स्वास्थ विभाग की टीम ने शनिवार रात को युवक और उसके परिजनों का कोरोना जांच ट्रूनेट और एंटीजन टेस्ट करवाया। जिसमें सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई, जिसके बाद सभी को घर भेज दिया गया। साथ ही उन सभी को होम आइसोलेट रहने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : देवभूमि की बेटी नैनिका रौतेला बनीं नौसेना में सब लेफ्टिनेंट 

Comments