Uttarnari header

uttarnari

आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने वाले बहुत बड़े गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र नैनीताल ने "ऑपरेशन क्रेक डाउन" के तहत परिक्षेत्र स्तर के समस्त जनपदों के प्रभारियों को आई0पी0एल0, टी-20 क्रिकेट मैच, अवैध अस्लाह आदि की बरामदगी हेतु निर्देश दिये गये थे। उक्त के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधम सिंह नगर द्वारा एस०ए०ओ०जी० प्रभारी जनपद ऊधम सिंह नगर को उक्त सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। प्रभारी एस0ओ0जी0 के नेतृत्व में एस०ओ०जी० टीम द्वारा दिनांक 13-11-21 को रात्रि पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर, पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद ऊधमसिंहनगर महोदय के पर्यवेक्षण में थाना ट्राजिट कैम्प क्षेत्र में छापेमारी कर ठाकुर नगर ट्राजिट कैम्प से राकेश शर्मा उर्फ पण्डित के बराबर के मकान की गली एवं घर में वूमेन बिग बैस लीग-2021 में सट्टा लगवाने वाले 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जबकि उनका एक साथी मौके से भाग गया अभियुक्त 1- ओमप्रकाश पुत्र रतन लाल, 2-जमालुद्दीन पुत्र सरफुद्दीन, निवासी गण जगतपुरा ट्राजिट कैम्प ऊधमसिंहनगर को गिरफ्तार करते हुए इनके कब्जे से सट्टे से सम्बन्धित 01 एलसाडी, 02 अदद सट्टा रजिस्टर, 02 अदद मोबाइल फोन, एक स्कूटी एक्टीवा सं0-UK-06-AS-9043, एक पैन तथा 19 हजार रु0 नगद बरामद हुए। जबकि अभियुक्त कमालुद्दीन पुत्र भूरे मियाँ मौके से भाग गया। मौके पर पकडे़ गये अभियुक्त गणों से पूछताछ की गयी तथा बरामदा सट्टा रजिस्टरों का अवलोकन किया तो ज्ञात हुआ कि मौके से बिना नम्बर स्कूटी में भागा हुआ।

यह भी पढ़ें - मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया जौलजीबी मेला का शुभारंभ, की महत्वपूर्ण घोषणाएं 

व्यक्ति कमालुद्दीन पुत्र भरे मियाँ नि0 जगतपुरा आवास विकास ट्राजिट कैम्प है जो टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े बुकी विशाल त्रिपाठी उर्फ ओसो निवासी सितारगंज का दाहिना हाथ है ओसो कमालुद्दीन के साथ मिलकर टी-20 के सट्टे के अलावा नैपाल के कैसीनो में भी काम करता है जहाँ कमालुद्दीन की भी पार्टनरसिप है यह लोग सट्टे से ही करोडो रुपये का काम करते है रुद्रपुर शहर में सट्टे का सबसे बड़ा बुकी कमालुद्दीन है जिसके साथ रुद्रपुर के पकडे दोनों अभियुक्त गण जलालुद्दीन व ओम प्रकाश प्रजापति के अलावा इमरान उर्फ मुर्गा निवासी खेडा राकेश शर्मा उर्फ पंडित निoजगतपुरा, सन्नी अरोङा नि० आ०विकास ट्रा०कैम्प, अभिराज उर्फ मोनू नि० ट्रा०कैम्प, उमेश गुप्ता नि० गदरपुर, भवानी सिंह नि० लोहियाहेड झनकईया, गिरधर सिंह विष्ट उर्फ बादशाह नि0सितारगंज, परवेज खान नि०बैलजूडी कुण्डा, भी सट्टा एवं टी-20 का कारोबार करते है तथा जनपद नैनीताल से संजय कुमार अरोङा उर्फ पन्ना भाई नि० गुरुनानकपुर भोटिया पङाव हल्द्वानी, सुशील कुमार उर्फ बाबू नि0 सरगम सिनेमा के पास रामपुर रोङ हल्द्वानी, आमकार सिंह नि० टनकपुर रोड हल्द्वानी, सुशील कुमार नि०रामपुर रोड हल्द्वानी भी क्रिकेट टी-20 सट्टे का कारोबरा करते है जो आगे विशाल त्रिपाठी उर्फ ओसो को सट्टा देते है। ओसो की लिमिट 01 करोङ से भी उपर की है। ओसो 20 लाख से ऊपर का ही सट्टा लेता है। फरार अभियुक्त कमालुद्दीन द्वारा इसी सट्टे के बदोलत आवास विकास मे एक, जगतपुरा मे एक, ट्रा०कैम्प में एक कुल तीन मकान बनाये है तथा मैट्रोपोलिस व ओमैक्स सिटी में एक-एक फ्लैट भी इसी सट्टे के पैसे से खरीदा है इसके अलावा एक क्रेटा गाडी दो स्कूटी एक एम्बूलेन्स भी इसी सट्टे के पैसे से खरीदी है कमालुद्दीन के केनरा बैंक व बैंक ऑफ बड़ौदा में दो खाते है जिनमें लगभग 80 लाख से ऊपर की धनराशि है सट्टा रजिस्टरों मे भी ओसो और अन्य सटोरियों के खातों का विवरण अंकित है। अभि०गणों के विरुद्ध थाना ट्रांजिट कैम्प में FIR NO-322/21 धारा 13 जुआ अधि0 पंजीकृत किया गया है । 

यह भी पढ़ें - सांसद अनिल बलूनी ने अपने पैतृक गांव में ग्रामीणों के साथ मनाया इगास पर्व 

अभियुक्त ओसो व कमालुद्दीन के विरुद्ध इसी वर्ष अभियान के दौरान थाना सितारगंज में 01 अभियोग FIR N0 255/21 धारा 13 जुआ अधि०, थाना नानकमत्ता में 01 अभियोग FIR N0 268/21 धारा 13 जुआ अधि0, थाना रुद्रपुर में 01 अभियोग FIR N 0585/21 धारा 13 जुआ अधि0 थाना ट्रा० कैम्प में FIR N0 310/21 धारा 13 जुआ अधि० पंजीकृत किये जा चुके है। उपरोक्त अभियुक्त गण के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए सट्टे से कमाई गयी सम्पति सीज की जायेगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर महोदय द्वारा एस०ओ०जी० टीम को 2000/रु ईनाम की घोषणा की गयी।

यह भी पढ़ें - उधम सिंह नगर पुलिस की गिरफ्त में ब्लैकमेलर, महिला पुलिस की फर्जी आईडी बनाकर पोस्ट करता था अश्लील वीडियो 


Comments