Uttarnari header

uttarnari

सीएम धामी ने "अपणि सरकार" एवं "उन्नति पोर्टल" का किया उद्घाटन, घर बैठे उठा सकेगें इन सेवाओं का लाभ

उत्तर नारी डेस्क

आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आई.आर.डी.टी. सभागार में "अपणि सरकार" एवं "उन्नति पोर्टल" का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने विभिन्न जनपदों से जिन लोगों ने अपने प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाई, उनसे बात भी की और उनसे सुझाव भी लिए। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : डिग्री कॉलेजों में छात्रों को नहीं मिल पाएगा एडमिशन, जानें वजह 

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि वे इस पोर्टल के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करेंगे। उन्नति पोर्टल के माध्यम से शासन स्तर पर मुख्य सचिव एवं विभागीय सचिव तथा जिलास्तर पर जिलाधिकारियों तक डैशबोर्ड बनाया गया है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अपणि सरकार, पोर्टल के माध्यम से आम नागरिक जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, सहित कुल 75 सेवाओं का लाभ घर बैठे उठा सकेगें। उन्होंने कहा कि सुशासन की दिशा में यह एक बड़ा प्रयास है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड के युवाओं के लिए खुशखबरी, इंस्ट्रक्टर और मैकेनिक सहित ग्रुप सी के कई पदों पर नौकरियां

Comments