उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर देहरादून स्थित कचहरी परिसर में बने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने इस दौरान कहा कि प्रदेश सरकार राज्य आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप प्रदेश के विकास के लिए अग्रसर है। वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड को सभी क्षेत्रों में अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में राज्य सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन को बढ़ाने की भी घोषणा की है। साथ ही कहा कि 3100 पेंशन पाने वाल लाभार्थियों को अब 4500 पेंशन मिलेगी, जबकि 5000 पेंशन पाने वाले आंदोलनकारियों को अब 6000 पेंशन दी जाएगी। कहा कि 2025 तक उत्तराखण्ड के हर गांव को लिंक मार्गो से जोड़ा जाएगा।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड के युवाओं के लिए खुशखबरी, पर्यटन विभाग के रिक्त पदों पर जल्द होगी भर्ती
सीएम धामी ने एनएचएम कर्मियों को एकमुश्त 10 हजार रुपये देने की भी घोषणा की है। महिलाओं और बालिकों को सौगात देते हुए कहा कि महिला-बालिकाओं के लिए हर जिले में छात्रावास बनाया जाएगा।
बता दें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज मंगलवार को 21वें राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर गैरसैंण जाएंगे। वहां वह भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में राज्य स्थापना दिवस समारोह में भाग लेंगे। करीब 11.30 बजे तक यह कार्यक्रम होगा और यहां से मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से गैरसैंण के लिए रवाना हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें - देहरादून : सीएम धामी ने राज्य स्थापना दिवस पर राज्य आंदोलनकारियों को दी श्रद्धांजलि


