उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देर सायं राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के वार्षिक समारोह FORNIX-2021 में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में डॉक्टरों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी।
इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मेडिकल के छात्र-छात्राओं ने अपनी लोक संस्कृति को बेहद करीब से परखा है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप होता है और ईश्वर की कृपा ही है जो आप इस क्षेत्र में हैं, क्योंकि नर सेवा नारायण सेवा होती है। उन्होंने कहा कि #COVID19 के असाधारण समय में सेवा परमो धर्मः की भावना के साथ, अपने जीवन की परवाह किए बिना हमारे डॉक्टर्स, नर्सेज, पैरामेडिकल स्टॉफ, एंबुलेंस, सफाई, पुलिस एवं सेवा कर्मियों और स्वयं सेवी संस्था चौबीसों घंटे लगातार काम करने से पीछे नहीं हटे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : हैदराबाद में बजा देवभूमि का डंका, देवांश ने स्वर्ण और लक्की ने जीता कांस्य पदक