Uttarnari header

uttarnari

देवस्थानम बोर्ड को लेकर जल्द होगा फैसला, समिति ने सीएम को सौंपी 89 पेजों की रिपोर्ट

उत्तर नारी डेस्क

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से ऋषिकेश में देवस्थानम बोर्ड के सम्बन्ध में गठित उच्च स्तरीय समिति के अध्यक्ष मनोहर कान्त ध्यानी ने भेंट की। इस दौरान उन्होंने बोर्ड के सम्बन्ध में समिति द्वारा तैयार किया गया अन्तिम प्रतिवेदन आधिकारिक रूप से मुख्यमंत्री को सौंपा। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि समिति द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन का परीक्षण कर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : 4.95 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार 

बता दें राज्य सरकार की ओर से उत्तराखण्ड के चार धाम और अन्य मंदिरों में प्रशासनिक व्यवस्था की देखरेख के लिए देवस्थानम बोर्ड का गठन किया गया था। लेकिन इस बोर्ड का चार धाम के पंडा पुरोहित और हक हकूक धारी भारी विरोध कर रहे हैं। विरोध को देखते हुए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया था। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, सचिव एच.एस.सेमवाल उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें - सावधान, दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नए वेरिएंट मिलने के बाद उत्तराखण्ड पहुंचा युवा 

Comments