उत्तर नारी डेस्क
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : भारत माँ की रक्षा करते हुए शहीद हुए दीपक नैनवाल की पत्नी बनीं सैन्य अधिकारी
आपको बता दें कि राजपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सूचना मिली थी कि द स्पॉट ऑन कैफे एंड लॉज में बड़ी संख्या में युवक हुक्का पीने के लिए हुए आए हैं। जिसके बाद चौकी जाखन तथा थाना राजपुर द्वारा संयुक्त टीम बनाकर द स्पॉट ऑन रेस्टोरेंट में छापामारा तो पुलिस को वहां कुछ लड़के हुक्के गुड़गुड़ाते हुए मिले। पुलिस को देख युवक वहां से भागने लगे।वहीं, पुलिस ने अनियमितताएं पाए जाने पर रेस्टोरेंट मालिक शुभम गोयल पुत्र अंशु गोयल निवासी 163 किशनपुर राजपुर के विरुद्ध 83 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की। साथ ही हुक्का का सेवन करते लड़कों के विरुद्ध भी 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड सरकार ने प्रदेश को दिया 3 नए महाविद्यालय का तोहफा