जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए अपने पति दीपक नैनवाल के पदचिह्नों पर चलते हुए ज्योति नैनवाल शनिवार को सेना में शामिल हो गई हैं । ज्योति नैनवाल आज चेन्नई स्थित ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी से पास आउट होंगी। आपको बता दें, कि वीर भूमि उत्तराखण्ड की कई वीरांगनाओं ने पहले ही ऐसे कई प्रेरणादायक कदम उठाये हैं। इससे पहले भी शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी निकिता, शहीद शिशिर मल्ल की पत्नी संगीता और शहीद अमित शर्मा की पत्नी प्रिया भी पति की शहादत के बाद भारतीय सेना का हिस्सा बनी थीं।
बता दें देहरादून जिले के हर्रावाला निवासी नायक दीपक नैनवाल 10 अप्रैल 2018 दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान गोलियां लगने से जख्मी हो गए थे। दीपक का इलाज पहले दिल्ली के सेना अस्पताल में किया गया बाद में उन्हें पुणे भेजा गया था। दीपक ने पुणे में ही इलाज के दौरान 22 मई 2018 को आखिरी सांस ली। 22 मई 2018 को शहीद दीपक नैनवाल का अंतिम संस्कार हरिद्वार में किया गया था। वहीं, ज्योति ने अपने पति की शहादत को एक प्रेरणा के रूप में लिया और सेना में जाने का निर्णय लिया था। साथ ही उनके पति की इच्छा थी कि वो सेना में अधिकारी बनें। इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। पति के शहीद होने के बाद ज्योती ने सीमा सुरक्षा बल का फॉर्म भरा था। इसके बाद उन्होंने परीक्षा दी और उनका सेलेक्शन हो गया। जिसके बाद वो ट्रेनिंग के लिए चेन्नई गई और आज उन्होंने सेना की वर्दी पहन अपने शहीद पति की इच्छा को पूरा किया है।
बता दें, शहीद दीपक नैनवाल की पत्नी ज्योति के दो बच्चे हैं, बेटी लावण्या और बेटा रेयांश। लावण्या कक्षा 4 में पढ़ती है और रेयांश कक्षा 1 में। वहीं, ज्योति नैनवाल ने अपने ससुरालवालों की परंपरा को जारी रखा, जो तीन पीढ़ियों से सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।