उत्तर नारी डेस्क
क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद माही यानी महेंद्र सिंह धोनी ने रिटेल बिजनेस में अपने कदम बढ़ाये है। माही ने अपने गृह नगर रांची में सुजाता चौक के सैंबो इलाके में एक आउटलेट खोला है, जिसका नाम धोनी ने ‘ईजा फार्म’ रखा है। आपको बता दें कि धोनी के इस फार्महाउस में 40 एकड़ जमीन पर सिर्फ फल और सब्जी की खेती होती है। जिसमें मटर, शिमला मिर्च, आलू, बींस, पपीता, ब्रोकली की खेती की जाती है। उनके इस फार्म में जैविक फल-सब्जियों और इसके साथ ही गाय का दूध और देशी घी एवं स्ट्रॉबेरी की भी ब्रिकी की जाती है। बेहतर गुणवत्ता और कम रेट होने के चलते यहां हमेशा लोगों की भीड़ लगी रहती है। जो कि धोनी के ईजा फार्म की विशेषता है।
वैसे आपको बता दें कि धोनी के इस आउटलेट की सबसे खास बात इसका नाम ‘ईजा फार्म’ है। अगर आप उत्तराखण्ड से हैं तो आपको जरूर पता होगा कि पहाड़ों पर मां को ईजा कहते है। मां को ईजा कुमाऊँनी भाषा में बोलते हैं। ऐसे में धोनी ने आउटलेट को ईजा का नाम देकर देवभूमि के लिए अपना प्यार जताया है। साथ ही उन्होंने यह भी साबित किया है की उत्तराखण्ड से उनका खासा नाता है। बता दें कि धोनी का मूल गांव उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जिले के जैंती तहसील में है। उनका पैतृक गांव ल्वाली है। धोनी भले ही किसी बड़े मंच पर उत्तराखण्ड का नाम नहीं लेते, लेकिन अब उन्होंने अपने आउटलेट को उत्तराखण्डी नाम देकर उत्तराखण्ड के लिए अपना प्यार दिखाया है।
यह भी पढ़ें - सावधान, आर्थिक सहायता के नाम पर फर्जीवाड़ा