उत्तर नारी डेस्क
आज सुबह तड़के लगभग 4:10 बजे हरिद्वार के मौहल्ला तेलियान, कटहरा बाजार ज्वालापुर स्थित फर्म में आग लगने की सूचना कन्ट्रोल रूम को प्राप्त हुई। सूचना पर तत्काल त्वरित कार्यवाही करते हुए फायर स्टेशन मायापुर के कर्मचारियों द्वारा मौके पर पहुंच कर आग को बुझाना शुरू किया गया व आग की भयावहता को देखते हुए अतिरिक्त सहायता हेतू फायर स्टेशन सिडकुल से अन्य यूनिटें मंगवाई गईं।
सीएफओ नरेन्द्र सिंह कुंवर के नेतृत्व में टीमों के संयुक्त प्रयास के पश्चात बिना किसी जनहानि के इस अग्निकांड को नियंत्रित कर लिया गया है। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। मौके पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए S.I. इन्द्रजीत सिंह राणा भी ज्वालापुर पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें - नैनीताल की गंगा बुधलाकोटी ने पहले प्रयास में टॉप की UKPSC परीक्षा, बनी एसीएफ