उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की बेटियां परिवार हो या समाज या फ़िर देश के लिए अच्छी नौकरी पाकर फतेह हासिल करना वह हर जगह अपनी मेहनत से कीर्तिमान रचती है। तो वहीं, अपनी मेहनत के दम पर आने वाले युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत भी बनती है। इसी का एक नया उदाहरण है नैनीताल जिले के भवाली की रहने वाली गंगा बुधलाकोटी। गंगा ने अपने पहले ही प्रयास में उत्तराखण्ड लोक सेवा की सहायक वन संरक्षक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनके चयन से स्वजनों में जश्न का माहौल है।
यह भी पढ़ें - हरिद्वार के कटहरा बाजार स्थित फर्म में लगी भीषण आग, फायर फायटर्स ने किया कन्ट्रोल
आपको बता दें कि गंगा बुधलाकोटी के पिता भैरवदत्त बुधलाकोटी सेवानिवृत्त वन क्षेत्राधिकारी व माता मुन्नी देवी गृहणी हैं। गंगा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और भगवान के आशीर्वाद को दिया है। गंगा ने डीएसबी परिसर नैनीताल से भूगर्भ विज्ञान में प्रथम श्रेणी में एमएससी की है। वहीं, 10th और 12th की परीक्षाओं में भी गंगा ने प्रथम स्थान हासिल किया। जिसके बाद से गंगा की सफलताओं का सिलसिला जारी हो गया। गंगा ने स्नातक के दौरान इंटरनेशनल यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत सिंगापुर में भारत का प्रतिनिधित्व किया और भारतीय परमाणु ऊर्जा विभाग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में भी राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, गणतंत्र दिवस परेड में भी उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व किया था।
यह भी पढ़ें - महंगा पड़ा युवक को युवती से सगाई तोड़ना, चुकानी होगी अब ये कीमत