Uttarnari header

मित्र पुलिस ने निभाया मानवता का फर्ज़, मसूरी एक्सप्रेस के यात्री के खोए हुए सामान को किया सकुशल सुपुर्द

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड पुलिस ने मानवता का फर्ज़ निभाते हुए मसूरी एक्सप्रेस के यात्री के खोए हुए सामान वा लैपटॉप डेल कंपनी का जिसकी कीमत लगभग ₹64000  को तलाश कर सुपुर्द किया गया है। 

बता दें, आज दिनांक 21 नवंबर 2021 को रंजन चटर्जी पुत्र श्री रामेंद्र नाथ चटर्जी निवासी मकान नंबर G -65 सरिता विहार साउथ दिल्ली ने थाना जीआरपी देहरादून पर आकर सूचना दी गई कि वह अपनी पुत्री पूर्णिया चटर्जी के पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी में एडमिशन के सिलसिले में ट्रेन संख्या 04041 मसूरी एक्सप्रेस के कोच संख्या HA1 के ए केबिन में देहरादून आने के लिए सफर के दौरान देहरादून रेलवे स्टेशन में जल्दबाजी में उतरते समय बेटी पूर्णिया का काले रंग का सूटकेस जिसके अंदर डेल कंपनी का लैपटॉप कीमत ₹64000 एवं अन्य कीमती सामान रखा हुआ था छूट गया। 

यह भी पढ़ें - यूपी-उत्तराखण्ड के बीच परिसंपत्तियों का विवाद सुलझाकर देहरादून लौटे सीएम धामी, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत 

जिसकी तलाश हेतु अनुरोध किया गया अनुरोध पर कांस्टेबल अब्दुल बासित को तलाश हेतु श्री रंजन चटर्जी के साथ भेजा गया कांस्टेबल द्वारा अपने अथक प्रयासों से उपरोक्त खोए हुए सामान को तलाश कर बरामद करते हुए श्री रंजन चटर्जी के सुपुर्द किया गया जिनके द्वारा कांस्टेबल अब्दुल बासित की काफी प्रशंसा करते हुए थाना जीआरपी देहरादून को धन्यवाद प्रेषित किया गया। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : उत्तराखण्ड राज्य निर्माण सेनानी मोर्चा ने राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हिकरण को लेकर की चर्चा

Comments