Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, जल्द जारी होगी पुलिस भर्ती की विज्ञप्ति

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड पुलिस की वर्दी पहनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए अच्छी ख़बर है। उत्तराखण्ड पुलिस जल्द ही रिक्त 1521 कांस्टेबल के पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी करेगी।

आपको बता दें बीते सात साल से प्रदेश में जो पुलिस की भर्ती नहीं हुई है। इस पर उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने कहा है कि जल्द ही विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी। देवभूमि बेरोजगार मंच के अध्यक्ष राम कंडवाल कहते हैं कि आयोग के सचिव संतोष बड़ोनी ने कहा है कि इसी माह गृह विभाग से उम्र सीमा में छूट का जवाब आ जाएगा और कुछ दिन बाद विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : कैलिफोर्निया की रसोई में लगा पहाड़ी जखिया का तड़का  

हाईकोर्ट में पुलिस विज्ञप्ति जारी करने और उम्र सीमा में बदलाव के लिए याचिका हुई थी ख़ारिज 

इस संबंध में राम कंडवाल ने कहा कि उन्होंने हाईकोर्ट में पुलिस विज्ञप्ति जारी करने और उम्र सीमा में बदलाव करने के लिए याचिका डाली थी, लेकिन हाइकोर्ट ने प्रदेश सरकार का मामला बताते हुए इसे खारिज कर दिया था।

जिस पर आयोग के अध्यक्ष एस. राजू ने बेरोजगारों के हित में सरकार से आयु सीमा बढ़ाने के लिए पत्र लिखा। राम कंडवाल ने कहा कि संतोष बड़ोनी के साथ मुलाकात सकारात्मक रही और इसी महीने विज्ञप्ति जारी होने जा रही है, जिसमें सबसे पहले शारीरिक परीक्षा होगी जो पुलिस विभाग कराएगा।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : पौड़ी गढ़वाल की आरुषि तड़ियाल मुंबई में मचा रही धूम  

आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने कहा कि आयोग ने सरकार को अधिकतम उम्र सीमा 25 वर्ष करने संबंधी पत्र भेजा है। जैसे ही सरकार अनुमति देगी है आयोग विज्ञप्ति जारी कर देगा।

बताते चलें पुलिस मुख्यालय की ओर से उत्तराखण्ड अधीनस्थ चयन आयोग (UKSSSC) को अधियाचन प्रेषित किया गया है। उत्तराखण्ड में पिछले 5 सालों से पुलिस कांस्टेबलों की सीधी भर्ती नहीं हुई। इससे पुलिस विभाग में निचले स्तर पर पुलिसकर्मियों की काफी कमी है। जिसको लेकर कुल 1521 रिक्त पदों के लिए उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को अधियाचन भेजा गया है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : डिग्री कॉलेजों के 39 शिक्षकों का हुआ स्थानान्तरण 

Comments