Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में सरकारी नौकरियों का जल्द खुलने वाला है पिटारा, पढ़ें पूरी डिटेल

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड पुलिस में भर्ती होने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। इस सपने को पूरा करने का वक्त आ गया है। तैयारी शुरू कर दें। आपको बता दें, युवाओं के लिए जल्द ही तीन नई भर्तियां शुरू होने जा रही हैं। जिसकी तैयारी उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने शुरू कर दी है। यह भर्ती प्रक्रिया आने वाले 15 दिनों में शुरू हो जाएगी। फ़िलहाल अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से अग्निशमन विभाग में हेड कांस्टेबल के करीब 200 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़ें - देहरादून : देहराखास में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, भंडाफोड़ 

इसके अलावा सांख्यिकी विभाग में करीब 100 पदों पर भर्ती भी निकाली जाएगी। साथ ही विभिन्न विभागों में जूनियर इंजीनियर के करीब 50 पदों पर भर्ती निकलने जा रही है। आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया है कि इसी महीने भर्तियों की आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की योजना है। चूंकि राज्य सरकार ने समूह-ग की सभी भर्तियों के आवेदन का शुल्क माफ किया है, इसलिए इन भर्तियों के लिए भी कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। बताते चलें इन तीनों भर्तियों की सिफारिश (अधियाचन) आयोग को प्राप्त हो चुकीं हैं। इनका अध्ययन करने के बाद नोटिफिकेशन तैयार किया जा रहा है। 

पर्यटन विभाग के रिक्त पदों पर जल्द होगी भर्ती  

इसके साथ ही पर्यटन विभाग के यूटीडीबी में 51 रिक्त पदों को भरने के लिए भी जल्द ही भर्ती निकाली जाएगी। जो कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के तहत की जाएगी। परिषद में कनिष्ठ सहायक, सहायक लेखाकार समेत अन्य पदों का प्रस्ताव अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और लोक सेवा आयोग को भेजा गया है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : अश्लील वेबसाइट पर बाबा रामदेव की तस्वीर लगाकर हो रहा था ये काम, पढ़ें पूरा मामला


Comments