Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : अश्लील वेबसाइट पर बाबा रामदेव की तस्वीर लगाकर हो रहा था ये काम, पढ़ें पूरा मामला

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड से एक बड़ी ख़बर सामने आई है जहां योग गुरू बाबा रामदेव की तस्वीरों का इस्तेमाल अश्लील एवं पोर्न वेबसाइट में किया जा रहा था। बाबा रामदेव की तस्वीर का इस्तेमाल कर आरोपी ऑनलाइन नकली सेक्स वर्धक दवाई बेच रहे थे। जिसका आगरा पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन गिरोह का सरगना फरार चल रहा है। पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश में जुटि हुई है। वहीं, पुलिस ने कॉल सेंटर में छापेमारी के दौरान तीन लैपटॉप, दो लैपटाप चार्जर, तीन माउस, फर्म के दो स्टांप, पांच मोबाइल, की पैड वाले 55 मोबाइल, आठ मोबाइल चार्जर, स्वामी रामदेव के अश्लील प्रिंटेड फोटो वाले विज्ञापन, सेेक्स वर्धक दवा के ऑनलाइन डिस्पैच के लिए रखे गए छह पैकेट बरामद किए हैं। वहीं, पुलिस ने दोनों आरोपी को हरिद्वार न्यायालय में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। 

यह भी पढ़ें - इगास बग्वाल के कार्यक्रम में हरक सिंह रावत पर आया देवता 

आपको बता दें, विगत 28 जुलाई 2021 को दिव्य योग मंदिर पतंजलि फेस-1 के प्रतिनिधि राजू वर्मा ने बहादराबाद थाने में तहरीर दी थी। तो तब जाकर यह मामला प्रकाश में आया। वहीं, आरोप है कि पोर्न वेबसाइटों पर संचालित विज्ञापनों में सेक्स वर्धक दवाई के प्रचार-प्रसार के लिए योग गुरु बाबा रामदेव की तस्वीरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं, पुलिस ने छापा मारकर आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र की नीरव निकुंज कॉलोनी में संचालित कॉल सेंटर में योग गुरु स्वामी रामदेव के फोटो लगाकर नकली सेक्स वर्धक दवा बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान आकाश शर्मा निवासी जगदीशपुरा, आगरा और सतीश कुमार निवासी किशोरपुरा, थाना जगदीशपुरा, आगरा के रूप में हुई है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि गिरोह का सरगना गजेंद्र यादव निवासी ग्राम बाईपुर थाना सिकंदरा है।

यह भी पढ़ें - आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने वाले बहुत बड़े गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार 

Comments