उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में आपने वन कर्मियों को आये दिन रिहायसी इलाकों से हाथियों को जंगल की तरफ खदेड़ने की ख़बर सुनी होगी। परन्तु इस बार गजराज ने गश्त पर गए वन कर्मियों को ही दौड़ा दौड़ा कर खूब थकाया है।
आपको बता दें मंगलवार देर शाम हरिद्वार में मातृ सदन के पास दक्षद्वीप के सामने एक टस्कर हाथी के कनखल की आबादी की तरफ आने की लोकेशन वन विभाग की टीम को मिली। जिसे खदेड़ने के लिए रेंजर दिनेश प्रसाद नौड़ियाल टीम के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर निकल पड़े। जहां रास्ते में ही वन विभाग की टीम का सामना हाथी से हो गया।
यह भी पढ़ें - पहाड़ में भालू ने किया महिला पर जानलेवा हमला, सावधान रहें
वन विभाग की टीम हाथी को खदेड़ती उससे पहले ही वन विभाग की टीम को हाथी ने ही दौड़ा दिया। जहां ट्रैक्टर पर सवार वन विभाग की टीम ने स्प्रे करके किसी तरह से हाथी से जान बचाई और बाद में विभाग की टीम ने शोर मचाकर और अन्य उपकरण से हाथी को आबादी की तरफ आने से रोका। साथ ही गंगा पर गश्त करने वाली वाटर बोट टीम को भी सूचित किया। जिसकी सूचना मिलने पर वाटर बोट गश्त पर भी गंगा के तट पर पहुंचे। इसके बाद वाटर बोट गश्त खोजी टॉर्च समेत अन्य संसाधनों से हाथी को कनखल आबादी क्षेत्र में आने से रोके रखा। रेंजर दिनेश प्रसाद नौड़ियाल ने बताया कि आजकल हाथी कनखल की आबादी की तरफ घुसने का प्रयास कर रहे हैं। फ़िलहाल हाथी ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है।इसको देखते हुए ही हाथियों को रोकने के लिए गश्त की जा रही है।
यह भी पढ़ें - महंगा पड़ा युवक को युवती से सगाई तोड़ना, चुकानी होगी अब ये कीमत