उत्तर नारी डेस्क
टेलिविजन के सबसे पसंदीदा डांस रीऐलिटी शो 'डांस दीवाने 3' के होस्ट राघव जुयाल को शो की तरह ही काफी पसंद किया जाता है। राघव जुयाल की ऐंकरिंग, डांस और कॉमिडी के लोग काफी दीवाने हैं। लेकिन अब राघव मुश्किल में घिरते नजर आ रहे हैं। बता दें कि सोशल मीडिया में पिछले दिनों शो की एक क्लिप वायरल हो गयी थी, जिसमें राघव जुयाल गुवाहाटी असम की कंटेस्टेंट गुंजन सक्सेना को इंट्रोड्यूज करते समय मजाक में जिबरिश चाइनीज बोलकर दिखाते हैं। जिसके बाद से राघव को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। वहीं, लोगों का कहना है कि यह नस्लवादी टिप्पणी है और नॉर्थ-ईस्ट के लोगों को चाइनीज कहा जाना गलत है। हालांकि मामलें को बढ़ता देख राघव जुयाल ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो जारी करके माफ़ी मांगी और अपना स्पष्टीकरण दिया है। राघव कहते है कि उनकी टिप्पणी नस्लवादी नहीं है बल्कि गुंजन ने ही यह दावा किया था कि वह चाइनीज में बात कर सकती है। राघव का यह भी कहना है कि वह नस्लवादी नहीं है और नॉर्थ-ईस्ट में उनके खास दोस्त और फैमिली के लोग रहते हैं।
यह भी पढ़ें - गंगोत्री विधान सभा से चुनाव लड़ेंगे कर्नल अजय कोठियाल
वहीं, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने भी इस बात को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर इसे शर्मनाक बताया। असम के सीएम ने शो या राघव का नाम लिये बगैर कहा- मेरे संज्ञान में लाया गया है कि एक लोकप्रिय रिएलिटी शो के होस्ट ने गुवाहाटी की एक यंग कंटेस्टेंट के लिए रेसिस्ट शब्दों का प्रयोग किया है। यह शर्मनाक और पूरी तरह अस्वीकार्य है। रेसिज्म का इस देश में कोई स्थान नहीं है और हम एक स्वर में इसकी निंदा करना चाहिए।
आपको बता दें, कि मामला बढ़ता देख शो के होस्ट राघव ने इस पूरे मामले पर अपनी सफाई दी है। राघव ने कहा कि पूूरे शो में से मेरी एक क्लिप वायरल हो रही है, जिसके लिए मुझे नफ़रत भरे कमेंट्स किये जा रहे हैं और उन्हें नस्लवाद कहा जा रहा है। मैं उसकी कहानी बताना चाहता हूं, क्योंकि मैं चाहता हूं कि पहले आप पूरे शो देखें, फिर उस क्लिप पर कमेंट करें। पूरे शो में से एक छोटी सी क्लिप निकालकर जज करना ना मेरी मेंटल हेल्थ के लिए सही रहेगा, ना उन लोगों के लिए जो मुझे जानते हैं। छोटी सी बच्ची गुंजन गुवाहाटी से आयी थी। हम बच्चों से पूछते हैं कि आपकी हॉबी क्या है। तब गुंजन ने बताया कि मैं चाइनीज में बात कर सकती हूं। चाइनीज मतलब जिबरिश में। जब भी वह यह कहती तो हम सब हंसते थे, क्योंकि बच्चे हैं, कुछ भी बोलते हैं। वहां से उसका सिलसिला शुरू हुआ। वो सारे एपिसोड्स में वैसे ही बोलती थी। उसी वजह से लास्ट के एक एपिसोड में मैंने उसे उसके तरीके से बुलाया। जब आप सारे एपिसोड्स देखेंगे तो आपकी समझ में आएगा।