Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : गुलदार ने वन कर्मी पर किया हमला, हालत गंभीर

उत्तर नारी डेस्क 

कोटद्वार : उत्तराखण्ड के पहाड़ी जिलों में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। गुलदार और बाघ के निशाने में कई लोग आ चुके हैं। तो वहीं अब ख़बर कार्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत कालागढ़ टाइगर रिजर्व फारेस्ट की अजनाला रेंज की है। जहां बाघ ने आज फिर एक वनकर्मी पर हमला किया है। इस हमले में वन कर्मी बुरी तरह घायल हो गया है। फ़िलहाल वन कर्मी को कोटद्वार बेस चिकित्सालय में लाकर भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड गौरव पुरस्कार : प्रदेश की इन पांच विभूतियों को मिलेगा सम्मान 

बता दें कि अदनाला रेंज की मुंडियापानी बीट में तैनात वन कर्मी बृजमोहन मंगलवार सुबह अपने अन्य साथियों के साथ गश्त पर निकला था। जहां कार्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत कालागढ़ टाइगर रिजर्व फारेस्ट की अजनाला रेंज में अचानक एक बाघ ने वन कर्मी पर झपट्टा मार दिया है। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। इस बीच साथ में मौजूद अन्य साथियों ने भी शोर मचाते हुए बाघ पर डंडे से हमला किया। जिससे बाघ मौके से फरार होकर जंगल को ओर चला गया। वहीं अन्य वन कर्मी घायल वनकर्मी बृजमोहन को लेकर मुंडियापानी चौकी पहुंचे, जहां से उसे उपचार के लिए कोटद्वार के बेस चिकित्सालय में लाया गया है।


जंगली सूअर का आतंक 

उत्तराखण्ड में भालू के साथ अब जंगली सूअर का आतंक भी बढ़ने लग गया है। नैनीडांडा ब्लाक के कसाना पल्ला गांव के पास घास काटने गई एक महिला पर अचानक से झाड़ी में घात लगाए बैठे जंगली सूअर ने हमला कर दिया। जिसमें महिला बुरी तरह से घायल हो गई। वहीं, घायल महिला को ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नैनीडांडा ले जाया गया है। जहां, महिला की गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

ग्राम प्रधान शकुंतला देवी से मिली जानकारी के अनुसार, कसाना पल्ला गांव निवासी 28 वर्षीय रोशनी देवी पत्नी कृष्णपाल सिंह सोमवार की शाम करीब 4 बजे गांव के पास के खेत में घास काट रही थी। तभी अचानक से जंगली सूअर ने उस पर हमला कर दिया।


Comments