उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क दुर्घटना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। इसमें सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही है। ताजा मामला कोटद्वार क्षेत्र का है। जहां पौखाल-दुगड्डा मार्ग से सरकारी डाक लेकर कोटद्वार आ रहा एक पीआरडी का जवान सड़क दुर्घटना सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, घायल पीआरडी जवान को मौके पर मौजूद लोगों की मदद से कोटद्वार बेस अस्पताल लाया गया, जहां हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में दीपावली के ग्यारहवें दिन बाद ही क्यों मनाई जाती है इगास बग्वाल, जानिए इसके पीछे का कारण
बता दें कि पीआरडी जवान सुभाष चंद्र पौखाल में राजस्व निरीक्षक के साथ ड्यूटी पर तैनात था। शनिवार शाम को वह बाइक से राजस्व विभाग की डाक लेकर कोटद्वार आ रहा था। तभी पौखाल के पास एक मैैक्स ने उसे टक्कर मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया। लोग उसे लेकर राजकीय बेस अस्पताल पहुंचे। चिकित्सकों ने बताया कि उसके पांव की कई हड्डियां टूट गई हैं, जिसके कारण उसे हायर सेंटर रेफर किया गया।