Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : बिना कार के ही काटा नो पार्किंग का चालान

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के पौड़ी जिले से एक बेहद ही अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जिसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि पौड़ी जिले में यातायात पुलिस अपने कार्यों को लेकर किस कदर चौकस है। बता दें कि शनिवार की सुबह कोटद्वार कोतवाली से एक पुलिसकर्मी नगर निगम में तैनात नवीन सिंह सजवाण के पास यातायात पुलिस की ओर से काटा गया एक चालान लेकर पहुंचा। चालान को देख नवीन सिंह सजवाण हैरतअंगेज रहे गए। दरअसल, चालान के अनुसार नवीन सिंह सजवाण ने बीती 8 सितंबर को अपनी कार श्रीनगर (गढ़वाल) में नो पार्किंग में खड़ी की थी। जिसके लिए उनका चालान काट दिया गया। लेकिन अजीब बात तो ये है कि नवीन के पास कोई कार नहीं है और साथ ही वह पिछले कई वर्षों से श्रीनगर की ओर गए भी नहीं है। हैरानी की बात तो यह है कि किस आधार पर उनके नाम पर चालान काटा गया। वहीं, नवीन ने पुलिसकर्मी को यह बात बताई और समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मी ने नवीन की एक न सुनी। साथ ही यह भी चेतावनी दे डाली कि यदि जल्द चालान का भुगतान नहीं किया गया तो चालान को न्यायालय में भेज दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखण्ड : टिहरी बांध देश को देगा एक हजार मेगावाट बिजली 

बता दें कि, यातायात निरीक्षक शिव कुमार ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि मामला उनके संज्ञान में आ गया है। साथ ही कहा कि साफ्टवेयर में आई तकनीकी दिक्कत के कारण कई बार इस तरह की समस्याएं उत्तपन्न हो जाती हैं। वहीं, उन्होंने बताया कि चालान में संशोधन कर वास्तविक कार मालिक को भेज दिया जाएगा है।

यह भी पढ़ें -  पौड़ी गढ़वाल : नदी में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम 

Comments