उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 16.11.2021 को वादी अरूण कुमार गर्ग मै0 सतीश एण्ड कम्पनी कच्ची आढ़त नियर लाल बत्ती चौराहा कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल ने कोतवाली कोटद्वार में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 12.011.2021 को 02 अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी के बाहर रखी 02 पेटी सरसों तेल (500 ग्राम की 48 बोतल) चोरी कर लिये हैं।
प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0स0 260/2021 धारा 379/411 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद पौड़ी गढ़वाल कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा उक्त चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग के सफल निस्तारण करने व अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : राघव जुयाल की आपत्तिजनक टिप्पणी पर असम के मुख्यमंत्री का फूटा गुस्सा, मांगी माफी
जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, कोटद्वार, मनीषा जोशी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार अनिल कुमार जोशी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विनोद कुमार मय पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं पतारसी-सुरागरसी कर दिनांक 16.11.2021 को उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त मो0 फेजल व हसीन को चोरी किये गये शत-प्रतिशत माल के साथ काशीरामपुर तल्ला जाने वाली सड़क पर भाटिया समाज वाली गली के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
अभियुक्तों का नाम पताः-
1. मो0 फेजल पुत्र मो0 यूनूस निवासी मोमिन नगर लकड़ीपड़ाव, थाना कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल उम्र- 22 वर्ष।
2. मो0 हसीन पुत्र मो0 नसीम निवासी मोमिन नगर लकड़ीपड़ाव, थाना कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल उम्र- 30 वर्ष।
पंजीकृत अभियोगः-
मु0अ0स0 260/2021 धारा 379/411 भादवि0
बरामद मालः-
02 पेटी सरसों तेल (500 ग्राम की 48 बोतल)
पुलिस टीमः-
1. उपनिरीक्षक श्री विनोद कुमार
2. आरक्षी 425 ना0पु0 चन्द्रपाल
3. आरक्षी 276 ना0पु0 कुलदीप कुमार
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड के युवाओं के लिए खुशखबरी, इंस्ट्रक्टर और मैकेनिक सहित ग्रुप सी के कई पदों पर नौकरियां